जहानाबाद में “बिहार बदलने” की पुकार, आभा रानी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक से उठी तेजस्वी सरकार की मांग बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, सुरेंद्र केवट हत्याकांड पर बोले मुकेश सहनी..सरकार का इकबाल खत्म BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार
1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Mar 2021 02:58:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में शराबबंदी को लेकर विधानसभा में आज जमकर बवाल हुआ. आरजेडी-कांग्रेस से लेकर वाम दलों के सदस्यों ने बिहार में शराब की अवैध बिक्री को लेकर भारी हंगामा खड़ा कर दिया. लेकिन सनसनी तब फैल गयी जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के घर से शराब की बरामदगी हुई है. सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की है.
तेजस्वी का बड़ा आरोप
शराब को लेकर बिहार विधानसभा में बुधवार की सुबह से ही हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्य सरकार पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे. वे सदन में शराब पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे. हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलता रहा लेकिन बाद में सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
उसके बाद जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के कैंपस से शराब के कार्टन बरामद हुए हैं. सरकार बताये कि मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है. तेजस्वी के आरोपों के बाद सदन में फिर से हंगामा खड़ा हो गया. आरजेडी कांग्रेस के सदस्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.
सरकार की सफाई
उधर मंत्री रामसूरत राय का बचाव करने के लिए मंत्री श्रवण कुमार आगे आये. उन्होंने कहा कि आज ये खबर आयी है कि मुजफ्फरपुर में शराब की बरामदगी हुई है. लेकिन ये मंत्री रामसूरत राय के घर से नहीं हुई है. रामसूरत राय के पिता के नाम पर एक स्कूल चलता है उसके कैंपस से शराब की बरामदगी हुई है. नेता प्रतिपक्ष को किसी मंत्री पर आरोप लगाने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लेनी चाहिये.
इन सबके बीच सदन में शराब को लेकर हंगामा चलता रहा. आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि बिहार सरकार ने शराब के नाम पर डेढ़ लाख दलितों को जेल भेज दिया है. उनका परिवार भीख मांग रहा है. शराब माफिया सरकारी संरक्षण में कारोबार कर रहे हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पूरा प्रशासनिक तंत्र शराब के कारोबारियों को संरक्षण देने में लगा है.
विपक्षी पार्टी शराब को लेकर सदन में मुख्यमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे. उनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री खुद सफाई दें कि शराब के नाम पर बिहार में क्या खेल चल रहा है. सदन के सारे काम रोक कर शराब पर चर्चा की जाये.
विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे इस मसले पर विशेष चर्चा कराने को तैयार हैं. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने शराब को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलायी है. इस बैठक में ये तय किया जायेगा कि शराब पर सदन में बहस की जाये या नहीं.