शराब मामले में जेल में बंद लोगों को छुड़वाएंगे मांझी, रख दी ये शर्त

शराब मामले में जेल में बंद लोगों को छुड़वाएंगे मांझी, रख दी ये शर्त

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोगों के सामने अब एक ऑफर रख दिया है। लेकिन इसके बदले में उन्होंने एक मांग भी सामने रख दी है। दरअसल, जीतन राम मांझी की बेटी सुनैना देवी गया नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। मांझी का कहना है कि अगर जनता उनकी बेटी को जीत दिलाती है तो वे शराबबंदी कानून के तहत मुकदमें में फंसे और जेल में बंद लोगों की मदद करेंगे। 



जीतन राम मांझी ने अपनी बेटी के लिए वोट की अपील करते हुए कहा है कि शराबबंदी के कारण कई गरीब जेल में हैं। मैंने हमेशा ये बात कही है कि शराबबंदी ठीक है लेकिन इसके तहत जो कार्रवाई हो रही है वह सही नहीं है। इसके साथ ही मांझी ने लोगों के सामने एक ऑफर भी रख दिया है। ये सीधे तौर पर वोट के लिए एक प्रलोभन है। 



जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर इस सीट पर मुझे जीत हासिल होती है तब मैं  उन तमाम गरीबों की भी मदद करेगीं जो शराबबंदी कानून के तहत मुकदमें में फसे हैं या जेल में बंद हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिना नाम लिए आरोप भी लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि शराबबंदी के बहाने बिहार में इनह्यूमन काम हो रहा है।