शराब कांड पर मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक, नित्यानंद राय बोले- असफलता से हताश हो गए हैं नीतीश

शराब कांड पर मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक, नित्यानंद राय बोले- असफलता से हताश हो गए हैं नीतीश

PATNA: छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों की गूंज देश की राजधान दिल्ली तक पहुंच चुकी है। 40 से अधिक लोगों की मौत को लेकर बीजेपी ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच सीएम नीतीश ने यह कहकर सियासत को गरमा दिया कि जो पिएगा, वह मरेगा। इस बयान पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। नित्यानंद राय ने कहा है कि नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे हैं और हर तरफ से मिल रही असफलता के कारण हताश हो गए हैं।


नित्यानंद राय ने कहा है कि 40 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री का यह कहना कि जो पिएगा वो मरेगा, बेहद ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी की क्या बिहार सरकार का हर मुद्दा फेल हो चुका है। बिहार की पुलिस और प्रशासन के लोग शराब के धंधे में लगा हुआ है। जिस प्रकार कोई व्यक्ति असफल होने पर दूसरों को दोषी ठहराता है और अपना आपा खो देता है, ठीक उसी तरह का आचरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौतें हो रही हैं और लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुका है।


नीतीश कुमार के यह कहने पर कि देश के दूसरे राज्यों में भी जहीरील शराब से मौत हुई हैं। इसको केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने सीरे से खारीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब से अबतक कितने ही लोगों की मौत हो चुकी है। छपरा में हुई लोगों की मौत से सरकार पल्ला झाड़ रही है लेकिन बीजेपी चाहती है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लेकिन प्रदेश के सीएम मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताने के बजाए कह रहे हैं कि जो पिएगा वो मरेगा ही, यह बेहद ही शर्मनाक बयान है।