शराबबंदी वाले राज्य में शराब की लूट: देखते ही देखते 100 से अधिक पेटी दारू ले भागे ग्रामीण, महिलाएं भी नहीं रही पीछे

शराबबंदी वाले राज्य में शराब की लूट: देखते ही देखते 100 से अधिक पेटी दारू ले भागे ग्रामीण, महिलाएं भी नहीं रही पीछे

SUPAUL: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए लेकिन पुलिस और सरकार इस कानून का सख्ती से पालन नहीं करा पा रही है। शराब के शौकीन लोग बोतल देखते ही बेकाबू हो जा रहे हैं। ताजा मामला सुपौल से सामने आया है, जहां शराब की जमकर लूट हुई है। शराब लूटने में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल रहीं और जिसके हाथ जितनी शराब लगी ले भागे। घटना नदी थाना क्षेत्र के बेलही गांव के पास की है।


दरअसल, मधुबनी के नरहैया ओपी पुलिस ने पिकअप वैन पर शराब ले जा रहे तस्करों को खदेड़ा था। पुलिस से बचने के लिए तस्कर भागते हुए सुपौल पहुंच गए थे। जैसे ही उनकी पिकअप वैन बेलही गांव के पास पहुंची, सड़क किनारे गड्ढे में जा फंसी। गाड़ी के फंसने के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए। पिकअप वैन पर करीब 200 पेटी विदेशी शराब लोड थी।


जैसे ही ग्रामीणों को पता चला की पिकअप वैन पर शराब लोड है वे बेकाबू हो गए। गांव के पुरुषों के साथ साथ महिलाओं और बच्चों ने शराब की जमकर लूट की। कोई कार्टन लेकर भागा तो कोई बोरे में शराब की बोतलें ले गया। पुलिस के पहुंचने के पहले आधा से अधिक पिकअप वैन लोगों ने खाली कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीण मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस लूटी गई शराब की पेटी को तलाश कर रही है।