सुशांत सिंह राजपूत मामला: शक्ति सिंह गोहिल ने की महाराष्ट्र के CM, गृहमंत्री से बात, सुशांत के नाम पर पटना में हॉस्पिटल खोलने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत मामला: शक्ति सिंह गोहिल ने की महाराष्ट्र के CM, गृहमंत्री से बात, सुशांत के नाम पर पटना में हॉस्पिटल खोलने की मांग

PATNA : सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में अब कांग्रेस भी मैदान में उतरी है. वाकये के डेढ महीने बाद जब बिहार पुलिस एक्शन में आयी तो कांग्रेस के बिहार प्रभारी भी हरकत में आये. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से बात की है.

गोहिल का दावा-दोषियों को सजा मिलेगी

शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी महाराष्ट्र सरकार से बात हुई है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है

“सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र CM, गृहमंत्री से बात की,उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच होगी और दोषी को सज़ा भी मिलेगी. बिहार की जेडीयू-बीजेपी सरकार से बिहार कांग्रेस की मांग है कि सुशांत सिंह राजपूत की याद में पटना में अस्पताल बनाया जाए.”

सवाल ये उठ रहा है कि पिछले डेढ़ महीने से कांग्रेस कहां थी. महाराष्ट्र की सरकार में कांग्रेस साझीदार है. लेकिन डेढ महीने में कांग्रेस के किसी नेता को अपने गठबंधन की सरकार से बात कर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की कोशिश करने की जरूरत महसूस नहीं हुई.