दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू
1st Bihar Published by: Updated Tue, 30 Jun 2020 10:50:12 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : कांग्रेस ने एक बार फिर से आरजेडी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार में महागठबंधन का नेता या फेस मानने से इंकार कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि महागठबंधन की सारी पार्टियां मिलकर तय करेंगी कि उनका नेता कौन होगा. गोहिल ने कहा कि कांग्रेस ये सुनिश्चित करेगी कि महागठबंधन की सारी पार्टियों को सम्मान मिले. इसके लिए आरजेडी को को-ओर्डिनेशन कमेटी बनानी होगी.
तेजस्वी को नेता मानने से कांग्रेस का इंकार
एक अंग्रेजी अखबार को दिये गये इंटरव्यू में शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन का नेता कौन होगा ये सही समय पर और सर्वसम्मति से तय किया जायेगा. अभी ये फैसला नहीं हुआ है. बिहार में लडाई विचारधारा की है, इसमें किसी एक व्यक्ति को नेता के तौर पर प्रोजेक्ट करके चुनाव लड़ना सही नहीं है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ये बयान आरजेडी को बड़ा झटका देने वाला है. आरजेडी ने एलान कर दिया है कि तेजस्वी प्रसाद यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे और अगर किसी पार्टी को इससे एतराज है तो वो गठबंधन से बाहर चली जाये. लेकिन शायद आरजेडी कांग्रेस को इस भाषा में जवाब नहीं दे पाये. अहम बात ये भी है कि कांग्रेस का ये बयान किसी प्रदेश स्तर के नेता की तरफ से नहीं आया है बल्कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने ये एलान किया है. शक्ति सिंह गोहिल सिर्फ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ही नहीं बल्कि सोनिया-राहुल के बेहद करीबी नेताओं में शामिल हैं.
आरजेडी को बनाना पड़ेगा को-ओर्डिनेशन कमेटी
शक्ति सिंह गोहिल ने साफ कर दिया है कि बिहार में महागठबंधन को चलाने के लिए आरजेडी को को-ओर्डिनेशन कमेटी बनाना ही पड़ेगा.
जीतन राम मांझी की ओर से को-ओर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग पर शक्ति सिंह गोहिल का बयान भी आरजेडी के इरादों से अलग है. गोहिल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की को-ओर्डिनेशन कमेटी बनाने को लेकर सभी दलों की प्रारंभिक बैठक हो चुकी है. अहमद पटेल की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में ये तय किया गया था कि आरजेडी बिहार में सभी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक करेगी और फिर को-ओर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जायेगा. गोहिल ने कहा कि जल्द ही को-ओर्डिनेशन कमेटी का गठन हो जाना चाहिये.
महागठबंधन में और पार्टियों को शामिल करेंगे
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की किसी पार्टी को अलग नहीं होने दिया जायेगा. बल्कि इसमें और पार्टियों को जोड़ा जायेगा. कांग्रेस चाहती है कि वामपंथी पार्टियों को भी महागठबंधन में शामिल किया जाये. गोहिल ने कहा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू विरोधी सारी पार्टियों को एक साथ लाना कांग्रेस की प्राथमिकता है.
लोकसभा चुनाव की गलतियां नहीं दुहरायेंगे
गोहिल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के हारने के कारणों को विधानसभा में नहीं दुहराया जायेगा. लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे से लेकर दूसरे मसलों पर महागठबंधन की पार्टियों के बीच आखिर आखिर तक उठापटक होती रही. विधानसभा चुनाव में ये चीजें पहले तय करनी होगी. बड़ी पार्टियों को सीट का मोह छोड़ कर बिहार में सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए काम करना होगा.