DESK : एक चौंकाने वाली घटना पंजाब के बस्सी से सामने आई है, जहां एक शख्स को कार के अंदर चाबी छोड़ना भारी पड़ गया. लुटेरे कार के साथ ही उसकी पत्नी को भी लेकर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि बस्सी के ढंडराला का रहने वाले राजीव चंद अपनी पत्नी के साथ बच्चों की स्कूल फीस जमा करने सुखमनी स्कूल गया था. राजीव ने अपनी पत्नी को कार में ही इंतजार करने बोला और वह स्कूल में चला गया.
दोनों में से एक ड्राइवर की सीट पर बैठ गया जबकि दूसरे ने राजीव की पत्नी रितु के मुंह को ढंक दिया, ताकि वह अलार्म ना बजा सके. करीब पांच किलोमीटर तक लुटेरे ड्राइविंग करते रहे और फिर अंबाला टोल प्लाजा के पास रितु को कार से बाहर निकाल कर फेंक दिया.
रितु को फेंकने के बाद लुटेरे बस्सी की ओर फरार हो गए. कुछ देर बार रितु आसपास के लोगों की मदद से पुलिस स्टेशन पहुंची और फिर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.