PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से पहली बार आज चुनावी तैयारी की समीक्षा करेगी. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल आज सदाकत आश्रम में चुनाव समिति और अभियान समिति की बैठक करने वाले हैं. दोपहर 12 बजे से चुनाव समिति की बैठक होगी. जिसमें कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे. जबकि दोपहर बाद 3 बजे से अभियान समिति की बैठक बुलाई गई है. इसके अलावे शक्ति सिंह गोहिल पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे.
नेताओं को देंगे टास्क
कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. आयोग में अब तक अपने स्तर से चुनाव के लिए तैयारियों को स्वरूप देना शुरू कर दिया है. बीजेपी और जेडीयू लगातार वर्चुअल मीटिंग और रैली के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिवेट कर रही है. तेजस्वी यादव सरकार पर निशाना साध कर चुनावी एजेंडा बना रहे हैं. लेकिन कांग्रेस अब तक स्लीपिंग मोड में ही नजर आई है. अब शक्ति सिंह गोहिल पार्टी को एक्टिवेट करेंगे और साथ ही साथ चुनावी मोड के लिए नेताओं को टास्क दिया जाएगा.
मांझी को मनाने का दावा
शक्ति सिंह गोहिल मंगलवार की शाम ही पटना पहुंचे थे. पटना पहुंचने के बाद उन्होंने महागठबंधन में जारी खींचतान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सहयोगी दलों के साथ मिल बैठकर सारी गलतफहमी दूर कर ली जाएगी. बिहार कांग्रेस प्रभारी ने उम्मीद जताई थी कि जीतन राम मांझी की नाराजगी भी दूर होगी और फिर महागठबंधन मजबूती के साथ बिहार चुनाव में उतरेगा. आपको याद दिलाते हैं कि पटना आने से पहले शक्ति सिंह गोहिल ने महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया था कहा था कि तेजस्वी यादव के नाम पर अभी नहीं बनी है और महागठबंधन के सभी दल मिल बैठकर उम्मीदवार का नाम तय करेंगे.