शहीद होने पर अब पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेगा 25 लाख का मुआवजा, अब तक मिलती थी इतनी रकम

शहीद होने पर अब पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेगा 25 लाख का  मुआवजा, अब तक मिलती थी इतनी रकम

PATNA : बिहार सरकार ने अब राज्य के पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर उसके परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इससे पहले मुआवजे की राशि दो लाख रुपये थी। इसे लेकर सरकार के तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) विशाल शर्मा ने की है। 


दरअसल, बिहार के पुलिसकर्मियों को कार्य के दौरान उनके जीवन की क्षति होने पर उनके परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे पहले दो लाख रुपये दिए जाते थे। पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। राज्य में करीब 1 लाख 20 हजार पुलिसकर्मियों को इस लाभ से जोड़ा गया है।