DESK : गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के कर्नल संतोष बाबू के पत्नी अब डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं। कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर बनाया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने आज कर्नल संतोष बाबू के परिवार से मुलाकात की और उनकी पत्नी संतोषी को नियुक्ति पत्र सौंपा।
15 जून की रात गलवान घाटी में जब चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना की भिड़ंत हुई तब कर्नल संतोष बाबू और उनके जांबाज जवानों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया था। कर्नल संतोष बाबू चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने उनके परिवार को हर संभव मदद देने का ऐलान किया था। हैदराबाद में जमीन के अलावे 5 करोड़ की आर्थिक मदद भी मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने शहीद के परिवार को दिया है।
हैदराबाद के बंजारा हिल्स में कर्नल संतोष बाबू के परिवार को 711 गज जमीन भी तेलंगाना सरकार ने दिया है। सीएम केसीआर इसके दस्तावेज पहले ही शहीद की पत्नी संतोषी को सौंप चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने संतोषी को 4 करोड़ रुपए और कर्नल संतोष बाबू के माता-पिता को एक करोड़ रुपए का चेक दिया था।