Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच Bihar Weather: बिहार के 30 से ज्यादा जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Road Accident: बिना नंबर की कार ने मचाया कोहराम, कई लोग घायल गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना
1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Apr 2021 12:49:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे आमलोग खासे परेशान हैं। वही कोरोना का असर शादी समारोह पर पड़ा है। अप्रैल से शुरू होने वाले लगन की कई बुकिंग रद्द हो चुकी है। इस महीने शादी ना करना अब लोगों की मजबुरी हो गयी है जिसके कारण शादी की तिथि को लोग नवंबर और दिसंबर में शिफ्ट कर रहे हैं। जिसके कारण मैरिज हॉल, होटल और कम्युनिटी हॉल के कारोबार से जुड़े लोग खासे परेशान है। कोरोना का असर उनके कारोबार पर भी पड़ रहा है।
अप्रैल से शुरू होने वाली शादियों की बुकिंग को लोग कैंसिल कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों ने शादी को कैंसिल कर आगे की तिथि निर्धारित कर दी है। कोरोना संक्रमण के डर से लोग अब नवम्बर और दिसम्बर की डेट में बुकिंग कर रहे हैं। वही शादी समारोह में 100 लोगों की उपस्थिति को लेकर सरकार के निर्देश का भी लोग पालन कर रहे हैं। ऐसे हालत को देखते हुए अब तो कुछ लोग मंदिरों में ही जाकर शादी कर रहे हैं।
ऑल बिहार टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कह लोग एडवांस समायोजित करने का आग्रह कर रहे है। हमलोगों की भी हालत ठीक नहीं है। मैरिज हॉल की बुकिंग के दौरान मिले एडवांस अब हमलोगों के पास नहीं है बल्कि शादी में काम करने वाले कुक, डेकोरेशन, लाइटिंग का काम करने वाले लोगों को भी एडवांस दे दिया गया है। ऐसे में यदि इस लगन में शादियां रद्द होती है तो इससे उनका भारी नुकसान होगा।
पटना में कई शादी समारोह आयोजित होने है ऐसे में यदि ये कार्यक्रम रद्द हुए तो करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा। पटना में करीब 600 मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल, कमिटी हॉल है। अप्रैल के लगन में ही पटना में करीब पचास करोड़ का कारोबार प्रभावित हो चुका है। वही इस व्यवसाय से जुड़े कई लोगों को रोजगार से भी हाथ धोना पड़ रहा है। शादियां रद्द होने से उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न होती नजर आ रही है।