SASARAM : रोहतास जिला का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो काराकाट के संसार-डेहरी का बताई जाता है. वीडियो में दिखाया गया है कि लोग राइफल से फायरिंग कर रहा है. वहीं दूसरा शख्स भी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिखाई दे रहा है.
हालांकि यह वीडियो वायरल है इसलिए फर्स्ट बिहार झारखण्ड इसकी पुष्टि नहीं करता है लेकिन जिस तरह से हर्ष फायरिंग के दौरान घटनाएं आये दिन सामने हो रही हैं वो वाकई में चिंता का विषय है.
इस वायरल वीडियो में भी एक शादी समारोह में आयोजित ऑर्केस्ट्रा डांस में जमकर हर्ष फायरिंग हो रही है. इतना ही नहीं इस हर्ष फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर भी देखने को मिल रही है. अब देखना है कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है.