JEHANABAD : शादी समारोह में खाना खाने के बाद 50 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गयी है। सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये है। मामला जहानाबाद के रतनी प्रखंड के कसवा गांव का है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के इलाज में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक दिन पहले शादी थी जिसमें शामिल होकर सभी ने भोज खाया था। लेकिन अहले सुबह अचानक पचास से अधिक लोगों को पेट दर्द और लूज मोशन होने लगा। एक साथ इतने लोगों के बीमार होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
गांव के लोगों ने इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मेडिकल टीम ने इलाज शुरू किया। फिलहाल 5 की स्थिति अभी भी ठीक नहीं है जबकि अन्य की हालत में सुधार हुआ है।
पांच मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मामले पर नजर रखे हुए हैं।