शादी के 17 दिन बाद ही इंजीनियर बहू की हत्या, बाथरुम में मिला शव

शादी के 17 दिन बाद ही इंजीनियर बहू की हत्या, बाथरुम में मिला शव

DESK : शादी के 17 दिन के अंदर ही एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या ससुरालवालों ने कर दी और इसे हादसे का रुप दे दिया. मामला यूपी के कानपुर का है, जहां शादी के 17 दिन के अंदर ही एक दुल्हन की हत्या कर दी गई. मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को मध्यप्रदेश के सहडोल के रहने वाले ईंट कारोबारी नीरज गुप्ता की एकलौती बेटी आरजू की शादी यूपी के नौबस्ता थाना के केशव नगर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमनदीप से हुई थी.  आरजू भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, लेकिन शादी होने के कारण इसी महीने उसने अपनी जॉब छोड़ दी थी.

आरजू के बाई अमन ने बताया कि 25 दिसंबर को बहन से बात हुई थी और वह ठीक थी. उसी रात उसके ससुराल से फोन आया और उनलोगों ने कहा कि आरजू बाथरुम में गिर गई है और उसकी हालत खराब है. इसकी जानकारी मिलते ही पिता, भाई सहित अन्य रिश्तेदार जब यूपी पहुंचे तो देखा कि उसकी बहन दुनिया को अलविदा कह चुकी है. ससुरालवालों ने बताया कि आरजू बाथरुम गई थी और वहीं फिसल कर गिरने से उसकी मौत हो गई. 

इसके बाद मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी और आरजू का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आरजू की गिरने से नहीं बल्कि दम घुटने से मौत की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने आरजू के पति को हिरासत में ले लिया है और जांच में जुट गई है.