SIWAN : बाहुबली शहाबुद्दीन के करीबियों के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. एक वक्त था कि शहाबुद्दीन के करीबियों को कोई टच तक नहीं कर पाता था लेकिन इन दिनों बाहुबली शहाबुद्दीन के करीबियों पर आफत बरप रही है.
पिस्टल और 25 हजार लूटे
सीवान के मुफस्सिल थाना के टड़वा इलाके में मो. शहाबुद्दीन के करीबी पर एक फिर से हमला हुआ है. अपराधियों ने शहाबुद्दीन के करीबी अरुण जयसवाल से पिस्टल के साथ 25 हजार लूट लिए हैं. फिलहाल अरुण जयसवाल की हालत नाजुक है और वो अस्पताल में भर्ती है.
शहाबुद्दीन की दोस्त की हत्या
आपको बता दें कि पिछले दिनों शहाबुद्दीन के दोस्त और कांग्रेस नेता फखरूद्दीन खां की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले भी शहाबुद्दीन के करीबियों को ठिकाने लगाने की कोशिश होती रही है.
सीवान से चंदन की रिपोर्ट