DESK : ललित मोदी का नाम तो आपने नाम सुना ही होगा. IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने पूर्व मिस युनिवर्स सुष्मिता सेन से शादी रचा रहे हैं. उन्होंने इसकी खबर अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है. उन्होंने सुष्मिता सेन को अपना बेटर हाफ बताया. मीडिया में खबर चलने के आधे घंटे बाद ललित मोदी ने अपनी सफाई में दूसरा ट्वीट किया. दूसरे ट्वीट में ललित मोदी ने लिखा कि स्पष्ट बता दू कि अभी शादी नही हुई है, लेकिन हमलोग जल्द ही शादी करने वाले हैं.
बता दें कि ललित मोदी ने ट्वीट में सुष्मिता सेन का instagram अकाउंट भी टैग किया है. उसके बाद ललित मोदी ने instagram पर अपना प्रोफाइल फोटो भी बदल दिया है. ललित मोदी ने जो प्रोफाइल फोटो चेंज किया है उसमे उनके साथ सुष्मिता सेन भी साथ में नज़र आ रही हैं.
ललित मोदी ने जो प्रोफाइल फोटो बदला है उसके बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है. इन्स्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा हैं, फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राईम,’ माई लव’ सुष्मिता सेन. इसके साथ ही ललित मोदी ने सुष्मिता सेन का इन्स्टाग्राम अकाउंट भी टैग किया है .