DESK: पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है. फर्जी पासपोर्ट बनवाकर देह व्यापार का धंधा चलाने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी पहचान बदलकर जिस्मफरोशी का धंधा करते थे. विदेश से लड़कियां बुलाकर दलाल कस्टमर्स से मुंहमांगे पैसे वसूलते थे.
इंदौर में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर रहने वाले तीन बांग्लादेशी युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. आरोपी पहचान बदलकर ना सिर्फ इंदौर में रह रहे थे बल्कि देह व्यापार और नकली नोट का धंधा भी चला रहे थे. इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन बांग्लादेशी समेत छह लोगों को धर दबोचा है. दरअसल अपहरण के एक मामले में पुलिसे ने कुछ दिन पहले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया था. जब पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो उनके होश उड़ गए.
गिरफ्तार चार आरोपियों में से तीन बांग्लादेश के रहने वाले हैं. आरोपियों में से महिला और पुरुष का मुंबई में सम्पर्क था. ये महिलाएं देह व्यापार के नेटवर्क से जुड़ी थी. कुछ दिन मुंबई में रहने के बाद ये इंदौर आ गईं. मरीमाता इलाके में एक कंप्यूटर ऑपरेटर से सम्पर्क करके फर्जी दस्तावेज तैयार करवा कर इन्होंने अपनी पहचान बदल ली. साथ ही अपने नकली नाम से पासपोर्ट बनवा लिया और इंदौर में रहकर देह व्यापार का धंधा चलाने लगी.पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सेक्स रैकेट चलाने वाले दलाल अपने कस्टमर्स के लिए बांग्लादेश से कॉल गर्ल बुलाते थे. दलाल ग्राहकों से मुंहमांगी कीमत लेकर लड़कियों का सौदा करते थे. फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है.