PATNA : पटना में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. एक 11 साल की लड़की की निशानदेही पर भोजपुर पुलिस और पटना पुलिस ने पटना के भोजपुर कॉलोनी इलाके में छापेमारी की . हालांकि सब लोग पहले ही फरार हो गए थे लेकिन पुलिस को वहां से कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं.
सफेदपोश भी मेरे पास आते थे
जिस्मफरोशी के दल दल से जैसे तैसे निकली पीड़ित लड़की ने पुलिस को बुहत कुछ बताया है. लड़की की माने तो पटना से भोजपुर तक उसकी अस्मत को लूटा गया है. लड़की साफ कहती है कि कई नेता मेरा पास आते थे. लड़की तो यहां तक कहती है कि इस धंधे को चलाने वाली महिला के बड़े बड़े लोगों से संपर्क हैं.
पढ़ाने के नाम पर लड़कियों को लाती थी अनिता
पीड़ित लड़की ने बताया कि अनिता ने मुझसे कहा था कि वो मुझे पढ़ाएगी लेकिन वो मुझसे गंदा काम करवाने लगी. अनिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस अनिता से पूछताछ कर इस सेक्स रैकेट में शामिल लोगों को तक पहुंचने की जुगत में लगी हुई है.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट