RAMGADH: यदि आप भी पुलिसवाले हैं और रील बनाने-सेल्फी लेने के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। रामगढ़ एसपी ने यह कार्रवाई की है। सेल्फी बना रहे मांडू थाने के सभी पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया है।
काम में लापरवाही बरतने के आरोप में रामगढ़ एसपी ने 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सभी पुलिस कर्मी रामगढ़ के मांडू थाने में पदस्थापित थे। पिछले दिनों आलोक अस्पाज फैक्ट्री में प्रदूषण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने आंदोलन कर रखा था। सोशल वर्कर जयराम महतो के नेतृत्व में यह आंदोलन चल रहा था। फैक्ट्री के कारण इलाके में प्रदूषण फैल रहा था।
इसके खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। लोग लगातार पुलिस पर निशाना साध रही थी। इस दौरान जयराम महतो और उनके समर्थकों ने पुलिस पर ठीक से काम नहीं करने का आरोप लगाया। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई परिक्षित महतो, सिपाही संतोष और होमगार्ड के जवान का वीडियो वायरल हो गया। जिसमे सभी जयराम महतो के साथ सेल्फी बनाते दिखे।
सेल्फी लेने के चक्कर में पुलिस कर्मियों को सस्पेंड होना पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद रामगढ़ एसपी पियूष पांडेय ने यह कार्रवाई करते हुए सभी को लाइन हाजिर किया। एसपी पियूष पांडेय ने कहा कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ड्यूटी के दौरान कोई इस तरह से टाईम पास करेगा तो उसकी खैर नहीं।