PATNA: बिहार में कल तीसरे चरण का चुनाव होने वाला है. जिसमें सीमांचल भी शामिल हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण का एक बार फिर से मुद्दा उठाया हैं. उन्होंने ने कहा है कि बिहार में शांति रहे इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है.
मेरे चेहरे से आपको नफरत
गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘’आपको मेरे चेहरे से नफरत हो सकती है, लेकिन आपको अपने परिवार,समाज,बिहार और हिंदुस्तान से नफरत नहीं हो सकती.बिहार को संभालने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जनसंख्या विस्फोट को रोकना होगा. इसलिए NDA को वोट करें. एक बार जरूर पढ़ें एवं सोचें.’’
लव जिहाद रोकने के लिए कानून बनाने की मांग
कुछ दिन पहले ही सहरसा में गिरिराज सिंह ने बिहार में लव जिहाद के लिए कानून बनाने की बात की थी. गिरिराज सिंह ने कहा था कि यूपी में कानून बनाने के लिए सीएम योगी को लोग धन्यवाद दे रहे हैं. लेकिन मैं तो राज्य सरकार में नहीं हूं. लेकिन यह बात साफ है कि लव जिहाद समाज को तोड़ रहा है. इसको लेकर सख्त कानून की जरूरत हैं.
कोरोना की तरह वैक्सीन बनाने की जरूरत
इससे पहले जनसंख्या नियंत्रण को लेकर वैक्सीन लाने की मांग भी गिरिराज सिंह कर चुके हैं. गिरिराज सिंह ने कहा था कि जिस तरह से कोरोना के रोकथाम के लिए वैक्सीन बन रहा है. उसी तरह से भारत में जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए वैक्सीन बनाने की जरूरत है.जनसंख्या बढ़ती हुई आबादी कोरोना से भयानक स्थिति है. कोरोना में हमें सीधे हम पर प्रभावित होते हैं. लेकिन यह विस्फोटक जनसंख्या हमारे शिक्षा को बाधा करता है. हमारा हक लेता है. हमारे विकास को बाधा करता है. आज प्रतिवर्ष दो करोड़ से ऊपर लोग पैदा हो रहे हैं. मैं बार-बार कहता हूं देश को विकसित बनाना है.