स्कॉर्पियो से 12.27 लाख कैश बरामद : जांच में जुटी इनकम टैक्स की टीम

स्कॉर्पियो से 12.27 लाख कैश बरामद : जांच में जुटी इनकम टैक्स की टीम

SAMASTIPUR : लोकसभा चुनाव को लेकर कई इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को समस्तीपुर के इलमासनगर चौक पर खानपुर थाने की पुलिस ने एक स्कॉर्पियों को पकड़ लिया। 


जिसमें बैठे एक व्यक्ति के पास से करीब 12 लाख, 27 हजार रुपये बरामद किये गए हैं। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब उसने खुद को बिजनेसमैन बताया। उसने कहा कि ये पैसे कलेक्शन के हैं। फिलहाल पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है और इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है। 


इनकम टैक्स की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पैसा सही में कलेक्शन का था या फिर इसे चुनाव में गलत तरीके से इस्तेमाल करने के लिए ले जाया जा रहा था।