MOTIHARI :पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। स्कूल के हैंडपंप में जहा साजिशकर्ताओं ने जहर मिला दिया वहीं मिड डे मील के लिए रखे चावल में भी जहर डाल दिया गया। हालांकि शुक्र ये रहा कि प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की नजर इस साजिश पर पड़ गयी जिससे बड़ा हादसा टल गया। जहर की आशंका से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
कोटवा प्रखंड के नवादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय से ये मामला सामने आया है जहां हैंडपंप के पानी पीने के बाद अचानक एक शिक्षिका के मुंह से झाग निकलने लगा। मैडम दौड़ते-दौड़ते प्रधानाध्यापक महोदय के पास पहुंची तो आनन-फानन में उन्होनें हैंडपंप का पानी पीने से सभी को रोक दिया । इसके तुरंत बाद पता चला कि मिड डे मील के लिए रखे चावल में भी जहर डाला गया है। स्कूल परिसर में कई जगह नीला पदार्थ फैला देख लोगों के होश उड़ गए।
स्कूल परिसर में फैले जहर की सूचना प्रधानाध्यक ने तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कोटवा थाना पुलिस को दिया। सूचना पर कोटवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस पूरे मामले पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि किसी बडे हादसे को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने देर रात हैंडपंप और स्कूल में बनने वाले मध्यान भोजन के चावल में जहर मिलाया है।