1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Nov 2024 07:32:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में गुरूजी यदि स्कूल लेट पहुंचते हैं तब उनका वेतन नहीं कटेगा। बल्कि CL में एडजस्ट किया जाएगा। इस बात को हम इस तरह से समझते हैं यदि कोई टीचर महीना में 4 दिन 10 मिनट से ज्यादा विलंब से स्कूल आते हैं तो एक सीएल एडजस्ट किया जाएगा लेकिन उनका वेतन नहीं कटेगा। सीएल को कैजुअल लिव कहते हैं जिसे छुट्टी के रूप में लिया जाता है।
शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश को लागू किया है। इस नियमावली के अनुसार 10 मिनट तक की रियायत दी जा सकती है लेकिन 10 मिनट से ज्यादा लेट होने पर सीएल कट जाएगा। बिहार के 5 लाख शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के इस आदेश का असर पड़ेगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ का कहना है कि शिक्षकों को सामान्य प्रशासन विभाग का ऑर्डर देखना चाहिए। अब शिक्षकों के स्कूल लेट पहुंचने पर ई-शिक्षा कोष पर लेट पंच को अपडेट किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग की तय नियमावली को जोड़ा जाएगा। अभी अटेंडेंस एक मिनट भी लेट होने पर उस दिन का वेतन शिक्षकों का काटा जा रहा है। अक्टूबर में 17 हजार शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया था।