SBI ने 8 हजार क्लर्क के लिए निकाली वैकेंसी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

SBI ने 8 हजार क्लर्क के लिए निकाली वैकेंसी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

DESK: बैंक की नौकरी करने वालों के लिए सुनहरा मौका देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई देने वाली हैं. एसबीआई 8 हजार क्लर्क की बहाली करने वाली है. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

किसी भी विषय में ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

सीबीआई ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने का अंतिम दिन 26 जनवरी है. परीक्षा 19 अप्रैल को होगी. इन पदों के लिए www.sbi.co.in,https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बिहार में 230 वैकेंसी

ये भर्ती देश के कई राज्यों को लेकर हो रही है. इसमें बिहार के 230यूपी में 865 ,मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500 और झारखंड में 45 वैकेंसी होगी. आवेदन करने वालों की उम्र कम से कम 20 और अधिकतम 28 साल तय की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी. एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट दी गई हैं. जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 है, वही SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है. शुरुआती बेसिक पे 13075 एव अन्य भत्ता हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी.