सत्ता के लिए नीतीश ने किया "ट्रिपल सी" से समझौता, सुशील मोदी का मुख्यमंत्री पर तीखा हमला

सत्ता के लिए नीतीश ने किया "ट्रिपल सी" से समझौता, सुशील मोदी का मुख्यमंत्री पर तीखा हमला

PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अररिया के रानीगंज में पत्रकार और समस्तीपुर में दारोगा की हत्या की घटनाओं की कड़ी निंदा की है और कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार ने अपराधियों के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं।


सुशील मोदी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा का दिखावा नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें बिहार में कानून का राज कायम करने के लिए राजनीति को किनारे रख कर राज धर्म का पालन करना चाहिए। नीतीश कुमार ने जब-जब लालू प्रसाद से हाथ मिलाया, राज्य में अपराधियों का मन बढ़ा। 


उन्होंने कहा कि आरजेडी के साथ दूसरी पाली में नीतीश सरकार पूरी तरह बालू-शराब माफिया और पशु तस्करों के दबाव में आ चुकी है। नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म, यानी "ट्रिपल सी" से समझौता कर लिया है। वे अपराध रोकने की इच्छा-शक्ति खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपराधियों की जाति और धर्म देख कर कार्रवाई करती है, वह राज धर्म का पालन नहीं कर सकती।