1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Mar 2020 01:21:52 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : कांग्रेस के लोकसभा सांसदों का निलंबन वापस ले लिया गया है. विपक्ष की मांग के बाद लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के 7 सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया है.
दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा के अंदर हंगामा करने वाले 7 सांसदों को बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था. लोकसभा अध्यक्ष ने अनुशासनहीनता बरतने वाले कांग्रेस के सांसदों के ऊपर एक्शन लिया था. लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से लगातार यह मांग की जा रही थी कि सांसदों का निलंबन रद्द किया जाए. विपक्ष की इस मांग पर पुनर्विचार के बाद स्पीकर ओम बिरला ने निलंबन वापस ले लिया हैं.
दिल्ली हिंसा को लेकर आज ही लोकसभा में विशेष बहस होनी है. कांग्रेस सांसदों के निलंबन के कारण लोकसभा की कार्यवाही सुबह से नहीं चल पाई है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि दिल्ली हिंसा पर सदन में बहस हो सके इसलिए कांग्रेस सांसदों का निलंबन वापस लिया गया है.