सासाराम सीट भी JDU के पाले में... RJD छोड़कर आये विधायक को नीतीश ने दिया सिंबल

सासाराम सीट भी JDU के पाले में... RJD छोड़कर आये विधायक को नीतीश ने दिया सिंबल

PATNA : एनडीए में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों पर पेच फंसा हुआ था. उन पर धीरे-धीरे जेडीयू ने अपनी पकड़ बना ली है. जेडीयू ने अब सासाराम विधानसभा सीट से अशोक कुशवाहा को संबल दे दिया है. सासाराम सीट पर लगातार बीजेपी की दावेदारी थी. बीजेपी यहां से 5 बार चुनाव जीत चुकी है लेकिन टारगेट ही छोड़कर जेडीयू में आए मौजूदा विधायक अशोक कुशवाहा को आखिरकार नीतीश कुमार ने पार्टी का सिंबल अलॉट कर दिया.


इसके पहले पाली विधानसभा सीट से आरजेडी छोड़कर जेडीयू का दामन थामने वाले विधायक जयवर्धन यादव को चंबल जारी कर दिया गया था.  इस सीट पर भी बीजेपी का दावा था और बीजेपी लगातार यह कह रही थी कि वह किसी भी कीमत में पालीगंज सीट को नहीं छोड़ेगी माना जाता है कि इस विधानसभा सीट में वोटों का समीकरण बीजेपी के आधार वोट बैंक से जुड़ा हुआ है लेकिन इसके बावजूद जेडीयू ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार को सिंबल अलॉट कर दिया.


सासाराम सीट से अशोक कुशवाहा को जिस वक्त में सिंबल दिया गया.  उस वक्त बीजेपी के नेता भी मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद थे.  जेडीयू ने जिस तरह आरजेडी से आए विधायकों को एक के बाद एक जेडीयू का सिंबल दिया है.  उसके बाद बीजेपी के अंदर खाने यह चर्चा हो रही है कि हर विरोध के बावजूद जेडीयू ने उन सीटों पर कब्जा जमा लिया जिन सीटों पर उनके उम्मीदवार पिछले चुनाव में नहीं जीते थे.