1600 प्रवासी मजदूर पहुंचे सासाराम, सभी को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

1600 प्रवासी मजदूर पहुंचे सासाराम, सभी को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

SASARAM: 1600 प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंची तो ट्रेन से उतर कर यात्रियों ने सासाराम के धरती को चुम लिया. जमीन पर सिर रख कर अपनी धरती का अभिवादन किया. यह ट्रेन दादरी से श्रमिकों को लेकर सासाराम पहुंची है.

सासाराम रेलवे स्टेशन पर इन श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जा रही हैं. इस दौरान रेलवे तथा जिला प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहे हैं. स्थानीय प्रशासन के लोगों ने श्रमिकों का स्वागत किया.


सभी श्रमिकों का स्क्रीनिंग के बाद बसों से अलग अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर भेजा जा रहा है. साथ ही जो आसपास के जिला के हैं. ऐसे श्रमिकों को बसों से ही उन जिलों में भेजा जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी ध्यान रख रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे. इस ट्रेन से कई छात्र-छात्राएं भी अपने अपने घर पहुंचे हैं. जो पिछले दो महीना से लॉकडॉउन के कारण फंसे हुए थे. इन लोगों ने बताया कि उन्हें ट्रेन का किराया नहीं देना पड़ा है. साथ ही रास्ते में खाने-पीने की भी व्यवस्था नि:शुल्क की गई. ट्रेन से उतरे यात्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.