SASARAM: आरपीएफ के एक जवान की सूझबूझ से सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की जान बच गई. पूर्वा एक्सप्रेस के चपेट में आने से यात्री की जान एक RPF के एएसआई आरके राय ने बचाई, जिसका पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.
बताया जाता है कि राजस्थान के चूरु निवासी भगवान प्रजापति पानी लेने के लिए सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे. इसी बीच ट्रेन चलने लगी और वह चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगे और लड़खड़ाते हुए गिर पड़े.
यात्री को लड़खड़ाता देख पीछे से आरपीएफ के एएसआई आरके राय ने दौड़ लगाई और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर पड़े यात्री भगवान प्रजापति को किसी तरह से खींच कर निकाला, जिससे उनकी जान बच गई.
आरपीएफ के जवान के इस बहादुरी और सूझबूझ की लोगों ने उनकी प्रशंसा की है. सासाराम रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सब रिकॉर्ड हो गया. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि आरपीएफ के जवान ने किस प्रकार दौड़ते हुए यात्री को बचाया.