SASARAM : इस वक्त एक ताजा खबर सासाराम जिले से सामने आ रही है. जहां एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी है. मामूली से विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना रोहतास जिले के सासाराम की है, जहां काराकाट थाना इलाके के धनुछुआ गांव की है, जहां एक भाई ने भाई को गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर इलाज में जुटे हुए हैं.
जख्मी युवक की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई है. जिस शख्स ने उसे गोली मारी है, वह चचेरा भाई बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी फरार हो गया है लेकिन पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.