SASARAM : रोहतास में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना रोहतास जिले के सासाराम की है. जहां नावाडीह में एक छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सोनी अंसारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा सोनी अंसारी आठवीं क्लास में पढ़ती थी, जिसने इतना बड़ा कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
सोनी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सोनी ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.