सार्वजनिक जगहों पर नहीं मना सकेंगे छठ पूजा, दिल्ली सरकार ने लगाई रोक

सार्वजनिक जगहों पर नहीं मना सकेंगे छठ पूजा, दिल्ली सरकार ने लगाई रोक

DELHI: दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर लोग छठ पूजा नहीं मना सकेंगे। दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को सार्वजनिक स्थानों पर मनाने की रोक लगा दी है। मैदान, नदी तट और मंदिरों में अब छठ पूजा नहीं होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह निर्देश जारी किया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को अपने-अपने घरों में छठ पूजा करने की सलाह दी है। कोरोना के मद्देनजर आपदा प्रबंधन ने यह निर्देश दिया है। यह आदेश 15 नवंबर तक लागू रहेंगे।

 


 दिल्ली सरकार की ओर से जारी निर्देश में यह कहा गया है कि किसी भी सार्वजनिक मैदान, नदियों के किनारे, मंदिर, पोखर सहित सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा नहीं मनाया जाएगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए यह निर्देश जारी किया है। लोक आस्था का महापर्व छठ को बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग धूमधाम के साथ मनाते हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में भगवान सूर्य की अराधना की जाती है। लोक आस्था के इस महापर्व में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य और उदयगामी भगवान सूर्य को छठव्रती अर्घ्य देती हैं। नहाय खाय से इस पर्व की शुरुआत होती है जिसका समापन पारण के साथ होता है। 


अब बात दिल्ली में काेरोना के ताजा मामलों करें तो फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रिण में है। लेकिन इन दिनों कोरोना की संक्रमण दर 0.05 फीसदी से बढ़कर 0.06 फीसदी हो गई है। इस वजह से बुधवार को 41 नए मामले सामने आए है। वहीं 22 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गये है। पिछले 24 घंटे की यदि बात की जाए तो एक भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 25,087 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना को लेकर अब सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। क्योंकि भीड़ बढ़ने से संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। इसलिए सरकार ने इस तरह के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा रखी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली में रामलीला आयोजन को लेकर चल रहे संशय को भी खत्म कर दिया है। डीडीएमए ने इसे लेकर आदेश जारी है इसमें रामलीला आयोजन के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं। पर्व के दौरान मेला, फूड स्टॉल और झूलों को लगाने की मंजूरी नहीं दी गई है।