RANCHI: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में सरयू राय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. बता दें वायरल अश्लील वीडियो और कथित प्रतिबंधित पिस्टल रखने के सरयू राय के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने वकील के जरिए से विधायक सरयू राय को मानहानि का नोटिस भेजा है.
मालूम हो कि इससे पहले भी कोविड प्रोत्साहन राशि लेने के आरोप पर बन्ना गुप्ता ने मानहानि का मुकदमा सरयू राय पर दर्ज कराया था जो कोर्ट में प्रक्रियाधीन है. उसके बाद इस तरह मानहानि का यह दूसरा मामला है. अब इस बाबत मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सरयू राय पर आरोप है कि वे हमेशा विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते है जिससे उनकी राजनीति और सामाजिक छवि खराब हो. इस तरह के दुष्प्रचार में वे अपने सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक अकॉउंट का भी प्रयोग करते है. अब देखना है कि इस नोटिस का जवाब विधायक सरयू राय क्या देते है?
मालूम हो कि मंगलवार को ही सरयू राय ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी और उन्हें मंत्री बन्ना गुप्ता अश्लील वीडियो प्रकरण और प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले से बताया था. जिसके बाद सरयू राय ने राज्यपाल से मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बता दें सरयू राय राज्यपाल से मिले और साथ ही उन्होंने मंत्री बन्ना गुप्ता के पास कथित प्रतिबंधित हथियार रखने की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करा