निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी यूनियन की रहेगी हड़ताल, आज से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी यूनियन की रहेगी हड़ताल, आज से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

DESK : आज से देशभर में अगले चार दिन तक लगातार बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, बैंकों के निजीकरण सहित अन्य सरकारी फैसलों के विरोध में विभिन्न कर्मचारी यूनियन ने 28-29 मार्च को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. वहीं, चौथा शनिवार होने के कारण 26 और रविवार होने की वजह से 27 को भी बैंक बंद रहेंगे.


भारतीय बैंक संघ (IBA) के हवाले से बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक-2021 के विरोध में बैंक यूनियन की ओर से 28 और 29 मार्च को बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) हिस्‍सा लेगी.


माना जा रहा है कि इस हड़ताल से देशभर में बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है. एसबीआई ने कहा, बैंक यूनियन की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. पटना में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. चौथे शनिवार और 27 मार्च को रविवारीय अवकाश के साथ ही 28-29 के दो दिवसीय हड़ताल के कारण राज्य में 50 हजार के कारोबार प्रभावित होंगे. केवल पटना जिले में 5 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा.


एसबीआई ने एक बयान में कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इस दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन जैसे संगठनों ने की है. वहीं अप्रैल में भी छुट्टियों के कारण बैंक 15 दिन बंद रहेंगे.