PATNA : बिहार के सरकारी स्कूलों में प्रबंध समिति गठित नहीं होने का मामला आज बिहार विधानसभा में खूब उठा. दरअसल प्रश्नोत्तर काल के दौरान एक सवाल के जवाब में सरकार ने प्रबंध समिति से जुड़ी जानकारी सदन में रखी. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जैसे ही सदन में वक्तव्य दिया वैसे ही एक साथ कई विधायक उठ खड़े हुए. विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रबंध समिति के गठन में लगातार टालमटोल हो रही है.
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ ने आरोप लगाया कि विधायकों को प्रबंध समिति में शामिल नहीं किया जा रहा है और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी लगातार इसकी अनदेखी कर रहे हैं. इस मामले पर बीजेपी विधायक संजय सरावगी, आरजेडी विधायक आलोक मेहता और शाहीन ने भी सरकार से प्रबंध समिति को लेकर सवाल किए.
सदन में इस मामले पर काफी देर तक शोर-शराबा होता रहा सभी विधायक आरोप लगा रहे थे कि स्कूलों की प्रबंध समिति गठित नहीं की जा रही है. लिहाजा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह निर्देश दिया कि सरकार जल्द से जल्द प्रबंध समिति गठित करने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करे. इसके बाद विजय कुमार चौधरी ने सदन में कहा कि वह उनके विभाग की तरफ से जल्द ही जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पूरी गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.