PATNA: सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर एक फर्जी लेटर वायरल हुआ था। जिसमें स्कूल का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बताया गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के नाम से जारी इस पत्र को शिक्षा विभाग ने फर्जी बताया है। इस पत्र में स्कूल की टाइमिंग 10 से 4 बतायी गयी थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इस आदेश का खंडन किया। कहा कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल की टाइमिंग पूर्ववत स्थिति में रहेगी। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल खोलने का आदेश उन्होंने दिया। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आदेश जारी करने का को कहा। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही सभी सरकारी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया था। लेकिन केके पाठक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही स्कूल चलने की बात कर रहे हैं।
स्कूलों की टाइमिंग को लेकर कोई तब्दिली नहीं की गयी है। वही आज एक जो अधिसूचना जारी की गयी उसका केके पाठक ने खंडन किया और शिक्षा विभाग के निदेशक ने फर्जी बताया। केके पाठक आज भी अपने फैसले पर कायम हैं। केके पाठक ने कहा कि उनके द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है जिसमें सुबह 10 से 4 बजे तक स्कूल खोले जाने का जिक्र हो।
शिक्षा विभाग अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के नाम से जो फर्जी लेटर जारी हुआ उसमें लिखा गया था कि - विभाग द्वारा निर्गत पूर्व अधिसूचना संख्या- 553, दिनांक-20.02.2024 के द्वारा पढ़ाई की पहली घंटी 10:00 बजे पूर्वा० से शुरू होकर आठवीं घंटी 4:00 बजे अप० समाप्त होती थी एवं अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 के प्रभाव से शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:00 बजे पूर्वी० से शुरू होकर 5:00 बजे अप० तक समाप्त होती थी।
अब उपर्युक्त अधिसूचना संख्या- 2707, दिनांक-28.11.2023 को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षकों का विद्यालय आगमन 9:45 बजे पूर्वी० से शुरू होकर 4:15 बजे अप० तक समाप्त होगी एवं अन्य कार्यों सहित पठन-पाठन का कार्य 9:45 बजे पूर्वा0 से 4:15 बजे अप० तक किया जाएगा. अतः अब 10:00 बजे पूर्वा० से 10:30 बजे पूर्वा० तक चेतना सत्र, 10:30 बजे पूर्वा० से 11:20 बजे पूर्वा० तक पहली घंटी (हाजिरी सहित), 11:20 बजे पूर्वा० से 12:00 बजे अप० तक दूसरी घंटी, 12:00 बजे अप० से 12:40 बजे अप० तक तीसरी घंटी, 12:40 बजे अप० से 1:20 बजे अप० तक चौथी घंटी,
1:20 बजे अप० से 2:00 बजे अप० तक पाचवीं घंटी (मध्यांतर / शनिवार को छुट्टी सभी के लिए), 2:00 बजे अप० से 2:40 बजे अप० तक छठी घंटी, 2:40 बजे अप० से 3:20 बजे अप० तक सातवीं घंटी, 3:20 बजे अप० से 4:00 बजे अप० तक आठवीं घंटी, 4:00 बजे अप० (विद्यार्थियों के लिए छुट्टी), 4:00 बजे अप० से 4:15 बजे अप० तक पाठ टीका लेखन एवं अन्य कार्यों का निस्पादन, 4:15 बजे अप० विद्यालय बंद।
फर्जी लेटर
लेटर को शिक्षा विभाग ने बताया फर्जी