1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Apr 2020 11:03:43 AM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना के कहर को देखते हुए देश में लॉकडाउन 2 की घोषणा कर दी गई है. अब तीन मई तक देश में लॉकडाउन रहेगा. पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा थी कि इससे जुड़े गाइडलाइंस बुधवार को जारी किए जाएंगे. सरकरा की ओर से लॉकडाउन 2 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. ताजा गाइडलाइन के अनुसार क्या-क्या 3 मई तक बंद रहने वाले हैं इसकी पूरी लिस्ट देखिए-
1. रेल, सड़क, फ्लाइट पूरी तरह 3 मई तक बंद रहेंगे.
2. निजी दफ्तर और फैक्ट्रियां भी बंद रहेंगे.
3. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
4. सभी तरह के धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि बंद रहेंगे.
5. सिनेमाहॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, जिम, रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे.
6. धार्मिक आयोजनों पर रोक रहेगी.
7. सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों पर रोक रहेगी.
8. औद्योगिक उत्पादन पर रोक रहेगी.
9. शादी-विवाह और सार्वजनिक समारोहों पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
10. कोचिंग संस्थानों भी पूरी तरह से बंद रहेंगे.
इसके साथ ही सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइन में यह कहा गया है कि चेहरे को ढकना अनिवार्य होगा. इस लॉकडाउन में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. सड़कों पर थूकने वालों पर कार्यवाई की जाएगी और दंड भी दिया जाएगा.