सरकार बचाने के लिए फ्लोर टेस्ट करायेंगें कमलनाथ, राज्यपाल से की मुलाकात

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Mar 2020 01:34:48 PM IST

सरकार बचाने के लिए फ्लोर टेस्ट करायेंगें कमलनाथ, राज्यपाल से की मुलाकात

- फ़ोटो

BHOPAL : ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों के विद्रोह के बाद संकट में घिरी कमलनाथ सरकार अब विधानसभा में शक्ति परीक्षण को तैयार है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वह विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है.

राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सरकार का फ्लोर टेस्ट कराने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच अपने घर लखनऊ गए हुए थे और गुरुवार की शाम ही वह वापस भोपाल लौटे हैं. राज्यपाल लालजी टंडन को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक चिट्ठी भी सौंपी है जिसमें फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर आग्रह किया गया है.

सियासी जानकार मानते हैं कि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ चुकी है, लेकिन कांग्रेस अभी भी है दावा कर रही है कि जिन विधायकों ने अपना इस्तीफा दिया है वह भी सरकार के साथ ही खड़े रहेंगे. कमलनाथ का साथ छोड़ने वाले 22 विधायकों में 6 मंत्री भी शामिल थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में इन विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया  था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राज्यसभा के लिए मध्यप्रदेश से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. कल यानी गुरुवार को भोपाल पहुंचने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया था.