PATNA: कटिहार में पुलिस फायरिंग में हुई दो लोगों की मौत के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। इस घटना को लेकर विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश में जुट गए हैं। बीजेपी ने इसको लेकर बड़ी मांग कर दी है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने मांग की है कि आम जनता पर गोली चलाने वाली सरकार और उसके ऊर्जा मंत्री के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी इस घटना के खिलाफ सिर पर कफन बांधकर सड़क पर उतरेगी, देखते हैं कि नीतीश कुमार की पुलिस कितने लोगों को गोली मारती है।
नीरज बबलू ने कहा है कि पूरे राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। नीतीश कुमार की पुलिस सिर्फ वसूली में लगी हुई है उसे अपराधियों पर गोली चलाने का फुर्सत नहीं है वह सिर्फ कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाती है और आम लोगों को गोली मारने का काम करती है। पुलिस और प्रशासन केवल दारू और बालू में अवैध वसूली में लगा हुआ है और जब लोग आंदोलन करते हैं तो उनपर लाठी और गोली चलाई जाती है। पूरे बिहार में बिजली का हाल काफी बुरा है। खुद उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव जिस जिले से आते हैं वहां बिजली का हाल बेहाल है। बिजली कट और गलत बिलिंग से लोग परेशान हैं और लोग जब आवाज उठाते हैं तो उनपर गोलियां चलाई जाती हैं।
उन्होंने कहा कि भोली भाली आम जनता पर गोली चलाने वाली सरकार और उसके मंत्री के खिलाफ 302 का केस दर्ज होना चाहिए। बिहार के उर्जा मंत्री निर्दयी इंसान की तरह बात कर रहे हैं और कहते हैं कि जो बदमाशी करेगा उसके ऊपर लाठी और गोली चलाई जाएगी। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए। विरोध करने पर लोगों के सिर में गोली मारी जाएगी, यह कहां का कानून है। प्रदर्शन कर रहे जिन लोगों के सिर में गोलियां दागी गईं वे कोई अपराधी नहीं थे बल्कि आम जनता थी। बिहार में लाठी और गोली की सरकार नहीं चलने वाली है। बीजेपी इसके खिलाफ सड़क पर आदोलन करेगी और देखेंगे कि सरकार कितने लोगों को गोली मारने का काम करती है। कफन बांधकर सड़क पर उतरेंगे और देखेंगे कि कितने को गोली मारी जाती है।