पिस्टल के बल पर 4.5 लाख की लूट, बाइक की चाबी और मोबाइल भी ले गए अपराधी

पिस्टल के बल पर 4.5 लाख की लूट, बाइक की चाबी और मोबाइल भी ले गए अपराधी

SARAN : जिले के तरैया थाना इलाके में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बुधवार की देर शाम पिस्टल के बल पर अपराधी सीएसपी संचालक से 4.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बाइक को ओवरटेक कर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बदमाश मोबाइल और बाइक की चाबी भी लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


घटना सारण जिले के तरैया थाना इलाके की है, जहां बुधवार की देर शाम देवरिया गांव में स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक अजय कुमार सिंह से अपराधी साढ़े चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पीड़ित सीएसपी संचालक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि वह स्टेट बैंक के मुख्य शाखा तरैया से पैसे लेकर बाइक से जा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने उनका पीछा किया और देवरिया स्थित चंद्रकांता पेट्रोल पंप के पहले उनकी बाइक को धक्का मारकर गिराने की कोशिश की. 



सीएसपी संचालक की बाइक ओवरटेक कर उनसे हथियार के बल पर रुपए और मोबाइल लूट लिए. जाते-जाते अपराधी बाइक की चाबी भी लेते गए. सूचना पाकर तरैया थाना की पुलिस समेत डीएसपी मढ़ौरा स्टेट बैंक तरैया पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच कर रही है. डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.