सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे नीतीश, कल लेंगे शपथ

सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे नीतीश, कल लेंगे शपथ

PATNA : बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री आवास में चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गई है और विधानमंडल दल की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं. राजभवन पहुंचकर नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

126 विधायकों का समर्थन

इसके पहले एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को नेता चुना लिया गया. बीजेपी की तरफ से पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में एनडीए के सभी घटक दलों ने नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी. मुख्यमंत्री और राज्यपाल फागू चौहान के सामने सरकार बनाने का दादा पेश कर रहे हैं और राजभवन की तरफ से तय वक्त के मुताबिक वह शपथ लेंगे. उनके साथ कैबिनेट के अन्य चेहरे भी शपथ लेंगे माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह राज भवन में सोमवार को आयोजित किया जाएगा. नीतीश कुमार ने 126 विधायकों को समर्थन पत्र राज्यपाल का सौंपा है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है.एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह नीतीश को समर्थन कर रहे हैं. 

कब-कब बने नीतीश कुमार सीएम

नीतीश कुमार 3 मार्च 2000 को पहली बार सीएम बने थे, लेकिन बहुमत के अभाव में 7 दिन में उनकी सरकार गिर गई. 24 नवंबर 2005 में दूसरी बार सीएम बने.  26 नवंबर 2010 में तीसरी बार सीएम बने. लेकिन 2014 में सीएम पद से इस्तीफा दिया, फिर 22 फरवरी 2015 को चौथी बार सीएम बने. 20 नवंबर 2015 को 5वीं बार और महागठबंधन से  अलग होकर 27 जुलाई 2017 को 6वीं बार सीएम बने. अब सातवीं बार सीएम बनने की तैयारी हो चुकी है.