शराबबंदी वाले राज्य में नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद, पिकअप वैन और कार भी जब्त, पुलिस को देख भागे शराब तस्कर

शराबबंदी वाले राज्य में नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद, पिकअप वैन और कार भी जब्त, पुलिस को देख भागे शराब तस्कर

SHEOHAR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नेपाल से शराब लाकर बिहार में बेच रहे हैं। इसी बात की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गयी और नेपाली शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया। शिवहर पुलिस ने 1017 लीटर नेपाली शराब बरामद किया है। एक पिकअप वैन और एक कार भी जब्त किया गया है।


 शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने इस बात की जानकारी दी। बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप की सप्लाई होने वाली है। इसी सूचना पर एसपी ने तरियानी थानेदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसके बाद कुशहर गांव में छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब बरामद किया गया।  


शिवहर एसपी ने बताया कि पुलिस ने 113 कार्टून में 1017 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया है. वहीं एक पिकअप वैन और एक कार को भी जब्त किया गया है। हालांकि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गये। शराब कारोबारी की पहचान कर ली गयी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी शराब तस्कर सलाखों के पीछे होंगे। 

समीर कुमार झा की रिपोर्ट