ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: 'ला नीना' के प्रभाव से इस बार बिहार के लोगों को झेलना होगा सामान्य से अधिक ठंड, मौसम विशेषज्ञों ने चेताया Ravi Naik Death: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज Bihar politics : सिलेंडर वाले नेता जी के पास भड़की ऐसी आग की बिहार वाली क्विक रिस्पॉन्स टीम भी हो गई बेदम, अब दिल्ली वाले डॉक्टर साहब से मिलेगी सही सलाह; लेकिन वजह क्या समझिए Diwali 2025: धनतेरस पर डिजिटल या फिजिकल गोल्ड – किसमें निवेश करना फायदेमंद? जानें कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न Bihar News: त्योहारों में घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार के 6 रूट पर चलेगी दोगुनी स्पेशल ट्रेनें; जान लें पूरी डिटेल Bihar News: बिहार में CISF जवानों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार; 35 घायल, 28 को किया गया पटना रेफर Diwali 2025: दिवाली से पहले ही इन लोगों की चमकेगी किस्मत,कर लें यह उपाय Bihar Politics: अमित शाह ने नाराज 'कुशवाहा' को दिल्ली बुलाया, आपात बैठक को RLM सुप्रीमो ने किया स्थगित पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन

शराब से छूटे तो ट्रैक्टर औऱ ट्रक से वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी: छपरा में लोगों ने वीडियो बनाकर बंधक बनाया

1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Dec 2021 06:11:26 PM IST

शराब से छूटे तो ट्रैक्टर औऱ ट्रक से वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी: छपरा में लोगों ने वीडियो बनाकर बंधक बनाया

- फ़ोटो

CHAPARA: शराब पकड़ने में लगी बिहार पुलिस ट्रक औऱ ट्रैक्टर को भी पकड़ रही है. अवैध पैसे की वसूली के लिए. छपरा में लोगों ने वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाया औऱ फिर उन्हें बंधक बनाकर रख लिया. गुस्साये लोगों ने घंटो छपरा-पटना मेन रोड को भी जाम रखा.


छपरा शहर में अवैध वसूली

छपरा शहर के बड़ा तेलपा में आज ये वाकया हुआ. ट्रैफिक ठीक रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को आक्रोशित लोगो ने तब बंधक बना लिया जब वे अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर और ट्रक चालकों से पैसे की वसूली कर रहे थे. लोगों ने पहले वहां तैनात दोनों पुलिसकर्मियों का घूस लेते वीडियो बनाया और फिर उनसे पूछा कि वे कर क्या रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने लोगों पर ही रौब दिखाना शुरू कर दिया. इससे नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया और उसके बाद दोनों पुलिस जवानों को पकड़ कर एक कमरे में बंधक बना कर बंद कर दिया. 


स्थानीय लोगों ने उसके बाद छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. घंटों बाद पुलिस के अधिकारी बड़ी तादाद में वर्दीधारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे औऱ बंधक बने जवानों को मुक्त कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के जवान जाम हटाने के बजाए ट्रैक्टर और ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हैं. बड़ा तेलपा के रास्ते से बालू का अवैध कारोबार होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों का कहना है कि पुलिस ही गाड़ी को पास कराती है और अवैध कारोबार कराती है. 


लोगों के आक्रोश को देखकर बैकफुट पर आये पुलिस अधिकारियों ने घूस लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच DSP कर रहे हैं और दोनों सिपाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि लोग कह रहे थे कि घूसखोरी से कई दफे अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 


स्थानीय लोगों ने कहा कि अवैध बालू लेकर जाने वाले ट्रैक्टर का चालक अनियंत्रित तरीके से गाड़ी चलाता है. इसके कारण लगातार हादसा भी होता है. दो दिन पहले पांच साल की स्कूली बच्ची को जाने के क्रम में बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया था, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. उस दिन भी लोगों ने हंगामा किया था लेकिन पुलिस नही सुधरी.