Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का रेलवे से बड़ा सवाल, पूछा- सिर्फ ऑनलाइन टिकट वालों को ही बीमा का लाभ क्यों? Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का रेलवे से बड़ा सवाल, पूछा- सिर्फ ऑनलाइन टिकट वालों को ही बीमा का लाभ क्यों? Bihar News: बिहार में इस जिले के पानी में मिला पश्चिम बंगाल वाला जहर, जांच के बाद मचा हड़कंप Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, इस बार के इलेक्शन में बदल जाएंगी रिजर्व सीटें; जानिए.. क्यों? Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, इस बार के इलेक्शन में बदल जाएंगी रिजर्व सीटें; जानिए.. क्यों? Patna News: पटना में ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, समय रहते हो जाएं सचेत Bihar News: बिहार में रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही, क्रॉसिंग पार कर रहे थे लोग तभी आ गई ट्रेन; ऐसे टला बड़ा हादसा Bihar News: ग्रेटर पटना की तरह विकसित होगा बिहार का यह शहर, यहां नई टाउनशिप ‘सीतापुरम’ बसाने की योजना Bihar News: ग्रेटर पटना की तरह विकसित होगा बिहार का यह शहर, यहां नई टाउनशिप ‘सीतापुरम’ बसाने की योजना Bihar Trains: रेल यात्रियों के प्लान पर भारी मौसम की मार, इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 May 2022 07:54:33 AM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: बिहार में अंधविश्वास अब भी कम नहीं हुआ है। इसका ताज़ा उदाहरण मधेपुरा के एक ढ़ोंगी बाबा हैं, जिन्हे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि ये ढोंगी बाबा संतान प्राप्ति कराने के नाम पर महिलाओं के साथ गंदा काम करता था। ये जानकर आपको भी हैरानी होगी कि कैलाश पासवान नाम के इस बाबा का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके बावजूद महिलाएं बिना जाने-बुझे इनके पास आती है। मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाना इलाके के भागीपुर गांव का है। इस बाबा ने कई महिलाओं को अपने हवस का शिकार बनाया है।
मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बाबा के अपराध का भांडा फोड़ा। ये बाबा संतान से वंचित दंपतियों को संतान प्राप्ति की लालच देते हैं। इसके बाद महिला को जड़ी बूटी के नाम पर कोई नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ यौन शोषण करता था। एसपी ने बताया कि बाबा के घर से कई दंपतियों की तस्वीर भी बरामद किए गए हैं। एसपी ने खुलासा किया है कि ये ढोंगी बाबा का कई बार जेल की हवा खा चुके हैं।
जब पुलिस ने बाबा से पूछताछ शुरू की तो इस दौरान कई खुलासे हुए। बाबा ने खुद बताया कि पिछले 20-25 सालों से वे इस काम में लगे हैं। 100 से ज्यादा दंपतियों को उसके इलाज से संतान का सुख मिला है। बाबा ने बताया कि संतान प्राप्ति करने वाले दंपत्ति उन्हें कीमती गिफ्ट्स भी दिया करते हैं। चाहे वह सोने का चेन हो या लॉकेट या फिर दुधारू गाय, भैंस। बाबा ने बताया कि वे जामुन का छाल, गेनहारी साग, इरसिनियाँ की जड़ी बनाकर महिला को खिलाते हैं, जिससे उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।
गौरतलब है कि 5 मई को उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाने में पूर्णियां जिले के एक दंपति ने बाबा के खिलाफ रेप का एफआईआर दर्ज कराया था। पीड़ित दंपति के मुताबिक़ शादी के कई साल बाद भी उनके बच्चे नहीं हो रहे थे। इसी बीच गांव की एक महिला से उन्हें पता चला कि चिल्का नाथ स्थान के बाबा कैलाश पासवान की झाड़-फूंक से उसे दो बेटियां हुई। उन्होंने ने भी बाबा के पास जाने का मन बनाया। लगभग 9 महीने से पति-पत्नी लगातार भागीपुर आना-जाना लगा रहा। मौके का फायदा उठाते हुए ढोंगी बाबा उसे बेहोश कर उसका रेप करता था। एक दिन अचानक महिला होश में आई और उसने देखा कि बाबा उसके साथ गन्दा काम कर रहा है। महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो बाबा बड़ी आसानी से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।