NEW DELHI: कोरोना के भीषण संकट के बीच भी चुनावी तैयारी राजनीतिक दलों की मजबूरी बन गयी है। साल के अंत में बिहार विधानसभा के चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग ने भी संकेत दिये हैं कि चुनाव तय समय पर हीं होंगे। जाहिर है विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों में बेचैनी है। अब तक वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए चुनावी रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी पूरी तरह से एक्शन मोड में है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार के सभी सांसदों की बैठक बुलायी है।
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि नड्डा ने 29 अगस्त को बिहार के सभी भाजपा सांसदों की बैठक बुलायी है, ताकि राज्य में आने वाले विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श किया जा सके। उन्होंने कहा कि सांसदों के अलावा, भाजपा महासचिव और पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल होंगे।भाजपा ने बिहार चुनावों की तैयारी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को शामिल किया है, जबकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने अत्यंत पिछड़े वर्गों (ईबीसी) से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो बैठकें की हैं।
एक वीडियो रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने हाल ही में कहा कि बिहार में सभी तीन एनडीए घटक - जद (यू), एलजेपी और भाजपा - राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन का चेहरा होंगे और विश्वास व्यक्त किया कि वह विजयी होंगे।