सांसद रामकृपाल यादव ने अपने आवास पर किया योग, बोले..योग लोगों को निरोग रखता है

सांसद रामकृपाल यादव ने अपने आवास पर किया योग, बोले..योग लोगों को निरोग रखता है

PATNA : देश में कोरोना काल की चुनौतियों के बीच विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोरिया टोली स्थित निजी आवास पर सांसद रामकृपाल यादव ने योग किया। मोहल्ले के लोगों के बीच योग शिविर कार्यक्रम में वे शामिल हुए। 


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि योग लोगों को निरोग रखता है। इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। लोगों की सहभागिता योग के प्रति ज्यादा से ज्यादा हो इसे लेकर योग शिविर से लोगों को जोड़ा गया। वही इस मौके पर वार्ड 28 के पार्षद विनय कुमार पप्पू ने कहा योग को लेकर पीएम मोदी लगातार देश और विदेशोंं में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। योग स्वस्थ जीवन के लिए बेहद जरूरी है।