संसद का मानसून सत्र: मणिपुर मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा, AAP सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

संसद का मानसून सत्र: मणिपुर मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा, AAP सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

DELHI: मणिपुर मामले को लेकर सोमवार को विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा मचाया। राज्यसभा में हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। सदन के नेता पीयूष गोयल ने संजय सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा था जिसे सदन ने ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया। सभापति धनखड़ आप सांसद को बार बार चेतावनी दे रहे थे लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे।


दरअसल, मणिपुर में हिंसा के बीच दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मुद्दे पर संसद के दोनों ही सदनों में विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्ष के तमाम दल पीएम मोदी से इस मामले पर सदन में जवाब मांग रहे हैं और लगातार हंगामा कर रहे हैं। सोमवार को जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांग रहे थे।


सभापति के बार बार मना करने के बावजूद जब आप सांसद संजय सिंह नहीं मानें तो सदन के नेता पीयूष गोयल ने संजय सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जीसे सदन ने स्वीकार कर लिया और सभापति ने संजय सिंह को बाकी बचे सत्र से निलंबित करते हुए सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।