DELHI : होली की छुट्टी के बाद शुरू हुई संसद के बजट सत्र की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है. लोकसभा से कांग्रेस के सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में आज दिल्ली हिंसा पर चर्चा होनी है .केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली हिंसा पर चर्चा के बाद लोकसभा में सरकार की तरफ से जवाब देंगे. इसको लेकर लोकसभा में 2 घंटे की चर्चा का वक्त रखा गया है.
पिछले दिनों दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा में हंगामा कर रहे कांग्रेस के 7 सांसदों को स्पीकर ओम बिरला ने निलंबित कर दिया था. स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के जिन सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया है. उनके ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप है कांग्रेस अब इन सांसदों का निलंबन वापस करने की मांग पर अड़ी है.