DESK : राजस्थान के सियासी भंवर में फंसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया है. अशोक गहलोत ने लगभग 100 विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए इस बात का संकेत दे दिया कि राजस्थान में उनकी सरकार बिहुमत में हैं.
कांग्रेस ने आज विधायकों की बैठक बुलाई थी, बैठक सुबह 10:30 बजे शुरू होनी थी लेकिन इसमें कई घंटों की देरी हुई. अब अशोक गहलोत ने मीडिया के सामने बजाप्ता शक्ति प्रदर्शन किया है और उसके बाद बैठक हुई.
अशोक गहलोत ने अपने साथ 109 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. कांग्रेस की बैठक के दौरान नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ,अजय माकन भी सीएम आवास में मौजूद हैं. उधर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अभी भी इस दावे पर कायम है कि उनके साथ 25 विधायकों का समर्थन है. पायलेट लगातार यह कह रहे हैं कि अशोक गहलोत के पास विधायकों की पूरी संख्या नहीं है. कांग्रेस आलाकमान ने संकट में घिरे अशोक गहलोत की मदद के लिए पार्टी के सीनियर लीडर रणदीप सुरजेवाला को जयपुर भेजा है. सुरजेवाला कई दौर में सचिन पायलट से बातचीत कर चुके हैं लेकिन सचिन अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हैं.