DESK : मुंगेर में हुए पुलिस फायरिंग और बवाल को लेकर सियासत जारी है. मुंगेर में फायरिंग की इस घटना को शिवसेना ने हिंदुत्व पर हमला बताया है. संजय राउत ने बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेताओं से पूछा है कि वो लोग मुंगेर हिंसा को लेकर कोई सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिसेना नेता संजय राउत ने मुंगेर गोलीबारी की घटना को हिंदुत्व पर हमला बताया है. संजय राउत ने मुंगेर हिंसा को लेकर कहा कि अगर ऐसी घटना महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती, तो राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करते. तो फिर बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेता सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं?.
बता दें कि मुंगेर में पुलिस जबरन मूर्ति विसर्जन करा रही थी. इसका जब लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जब लोग हंगामा करने लगे तो पुलिस ने फायरिंग कर दी. एक युवक की सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई. जबकि पांच लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को मुंगेर में जमकर बवाल काटा था और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को तत्काल हटाने का आदेश दिया और मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा एओ को पूरे मामले की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है.